कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह को ईडी ने समन कर 24 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर आने को कहा है। सरकार के खिलाफ साजिश रचने और कैश कांड के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराने वाले अनूप सिंह से ईडी पूछताछ करेगी। वहीं अनूप सिंह ने कहा है कि मैं कल ईडी ऑफिस जाऊंगा पूछताछ में सहयोग करूंगा। आपको बता दें की झारखंड सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल को ईडी ने समन भेजा है। 24 दिसंबर को दिन के 11 बजे उन्हें रांची जोनल ऑफिस पहुंचने को कहा गया है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का एक्सीडेंट, आनन-फानन में ले जाया गया पारस हॉस्पिटल
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल 30 जुलाई को कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 48 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर 31 जुलाई को दर्ज किया गया था। जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसके बाद इस मामले में कोलकाता पुलिस की सीआईडी मामले की जांच कर रही थी। ईडी ने इस मामले में 9 नवंबर को ईसीआईआर दर्ज कर मनी लाउंड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की है। जांच के क्रम में अनूप सिंह को समन भेज कर मामले में पूरा पक्ष एजेंसी लेगी।