सारण के मशरख थाने से स्प्रिट गायब होने के मामले पर ADG गंगवार ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है इस मामले में स्प्रिट गायब होने का कोई मामला नहीं है। वहीं NHRC की टीम के जाने पर ADG ने कहा कि NHRC की टीम बिहार आई है। वह अपना काम कर रही है। NHRC की रिपोर्ट आने दीजिए, उसके बाद मध निषेध विभाग अपनी रिपोर्ट बताएगी। हम लोगों का अपना काम है। कई लोगों के गिरफ्तारी की गई है, जो एक ऑन गोइंग प्रॉसेस है।
सिद्दीकी का बयान उनका दर्द या पॉलिटिकल स्टंट?
बिसरा रिपोर्ट आने पर सबकुछ साफ होगा
वहीं मशरख में जहरीली स्प्रिट से मौत के मामले में एडीजी गंगवार ने कहा कि अभी कुछ भी फाइनल नहीं है। थाने से यह स्प्रिट गायब हुई है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। मौत की वजह कोई और स्प्रिट है या क्या मामला है, बिसरा रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। जब तक बिसरा रिपोर्ट सामने नहीं आ जाएगी और स्प्रिट से सैंपल को मिला नहीं लिया जाएगा, तब तक इस पर कुछ कहना उचित नहीं होगा। गंगवार ने मौतों के पीछे कहा कि इसमें किसी और तरीके की स्प्रिट की होने की आशंका है जो कि मसरख थाना के स्प्रिट से अलग है।