बिहार के बेतिया में पिछले दिनों आदमखोर बाघ को मार गिराया क्योंकि वो इलाके के लोगों के लिए खतरा बन गया था। लेकिन बिहार के बेगूसराय में इस बार कुत्तों का इनकाउंटर किया गया है। एक, दो नहीं 12 कुत्तों का एक साथ इनकाउंटर। दरअसल, ये सभी कुत्ते आदमखोर हो गए थे। इन कुत्तों ने सीधे इंसानों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया था। उसमें भी इनकी शिकार महिलाएं हुई हैं। इन कुत्तों ने उन महिलाओं को घायल नहीं किया, बल्कि मार डाला। अब जिला प्रशासन ने कुत्तों के आतंक को खत्म करने के लिए शार्प शूटर्स बुलाए और इन्हें खत्म कराया।
Bihar में CM Nitish के 14वीं यात्रा की तैयारी, इस बार शराबबंदी पर निशाना!
12 कुत्तों का इनकाउंटर
बेगूसराय के बछवारा में कुत्तों का आतंक पूरे साल बरकरार रहा। सिर्फ दिसंबर माह में ही कुत्तों ने चार महिलाओं को नोच कर मार दिया। जबकि कुत्तों के हमले में अब तक 10 महिलाओं की जान जा चुकी है। ऐसे ही 12 कुत्तों को गोली मार दी गई। पटना से आए शार्प शूटर्स ने कुत्तों को खत्म कर दिया।
ऑपरेशन अभी भी जारी
शार्प शूटर्स ने ऑपरेशन के पहले ही दिन 12 आदमखोर कुत्तों को खत्म कर दिया। लेकिन ऑपरेशन अभी भी जारी है। बछवारा प्रखंड के कदराबाद, अरवा और बछवाड़ा गांव के बहियार में एक दर्जन आदमखोर कुत्तों को गोली मारी गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने भी शूटर टीम की मदद की। कुत्तों के खात्मे पर इनके आतंक से परेशान ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है।