राजद सुप्रीमों लालू प्रदास यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन अब स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से राहत मिल गई है। वह अभी कुछ दिनों तक बेटी रोहिणी के साथ ही सिंगापुर में रहेंगे। हालांकि लालू यादव को अब भी डॉक्टरों के सम्पर्क में रहने का निर्देश है।
फिलहाल सिंगापुर में रहेंगे लालू
बताते चलें कि लालू यादव का 5 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उन्हें किडनी देने वाली उनकी खुद की बेटी रोहिणी ही है। जो सिंगापुर में ही रहती है। अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लालू सिंगापूर में ही रहने वाले हैं। लालू का क्रिसमस और नया साल भी यहीं बीतने वाला है। बता दें कि लालू की बेटी भी अब बिलकुल स्वास्थ्य है। सिंगापुर में लालू के साथ उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी है।
हालांकि लालू यादव के आने की बात पर यह कही जा रहा है कि वह साल 2023 के फरवरी यह मार्च तक बिहार लौट सकते है।