सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आशियाना ट्रेड सेंटर के समीप स्थित एक रुई दुकान में शनिवार देर रात अचानक आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि समय रहते दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उधर मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है बिजली के शॉर्ट सर्किट से रुई की दुकान में आग लगी जिसके बाद आग ने दो- तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
होती रहती है शॉर्ट सर्किट की घटनाएं
बताया जा रहा है कि इस अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों की मानें आए दिन यहां शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती है। बिजली विभाग द्वारा पेड़ों की कटाई की जाती है, बावजूद इसके अक्सर शॉर्ट सर्किट होते रहते हैं। कुछ साल पूर्व भी यहां अगलगी की घटना हुई थी। उधर आग की सूचना मिलते ही क्षेत्र का बिजली काट दिया गया है, जिससे इलाके में अंधेरा छा गया है।
कोडरमा: घर में लगी आग, आधा दर्जन बकरियां जलकर मरे
यह भी पढ़ें: Chatra: ग्रामीणों का सपना होगा साकार, अतिमहत्वाकांक्षी पत्सुगिया नदी पुल निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के खांडी पंचायत के ढाब थाम में घर में आग लग लग गई। मंटू रजक के घर में तड़के तीन बजे अचानक आग लग जाने के कारण आधा दर्जन बकरियां और उसके बच्चे जलकर मर गये।इसके साथ ही चावल, गेहूं समेत खाने-पीने के सामान भी जल जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में मंटू रजक ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद हम सभी सो गए थे। तड़के सुबह 3 बजे पूरा घर में आग लगा हुआ देखा। किस तरह आग लगी पता नहीं चल सका। ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचकर चंदवारा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने घटना की जानकारी ली।