खबर भागलपुर की है जहां पुलिस की छापेमारी के दौरान देसी शराब बनाने वाले कई भट्टियों को ध्वस्त किया। यह भट्ठी किलाघाट शंकरपुर दियारा में पाई गई। दरअसल भागलपुर नाथनगर ततारपुर और बरारी थाना के सहयोग से पर ऑल सीआईटी टीम ने सयुंक्त रूप से छापेमारी की गई।
फरार हुए तस्कार
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचा के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। जिसमें किलाघाट शंकरपुर दियारा में देसी शराब बनाने वाले कई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। वहां से देसी शराब बनाने वाले उपकरण सहित हजारों लीटर देसी शराब भी बरामद हुए। जिसे पुलिस के द्वारा वहीं पर विनस्ट कर दिया गौरतलब हो कि किलाघाट के शंकरपुर दियारा में हजारों लीटर देसी शराब बनाने वाले तस्कर को जैसे ही पुलिस की सूचना मिली सभी तस्कर वहां से फरार हो गए।