मंदिर, हॉल एवं घर की शादियां तो सभी ने देखी होगी। लेकिन ICU में शादी होना काफी दुर्लभ है। मामला गया का है जहां एक बेटी ने ICU में ही अपनी शादी रचा ली। ऐसा उसने अपनी मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए किया। लकड़ी की मां अस्पताल में ही भर्ती थी उसी दौरान बेटी ने अपनी मां के सामने ही शादी रचाई। इसके दो घंटे बाद ही मरीज की मौ’त हो गई।
अस्पताल में महिला थी भर्ती
बताया जा रहा है कि यह मामला गया जिले के मजिस्ट्रेट कॉलोनी के सामने स्थित अर्श हॉस्पीटल की है। जहां गुरारू प्रखंड के बाली गांव के रहने वाले ललन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी वर्मा की तबीयत खराब चल रही थी। जिन्हें इसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने उस महिला की हालात को क्रिटिकल बताते हुए कहा कि उनकी किसी भी वक्त मौत हो सकती है। ऐसे में मरीज पूनम कुमारी ने अपनी आखिरी इच्छा जताते हुए कहा कि मैं अपनी बेटी चांदनी की शादी देखन चाहती हूं।
26 को था लड़की का इंगेजमेंट
फिर क्या, परिवार वालों ने पूनम कुमारी की आखिरी इच्छा पूरी करने बेटी चांदनी की शादी अस्पताल के ICU में पूनम कुमारी के सामने ही करवाई। इस दौरान न लड़का और लड़की पक्ष के लोगों के साथ-साथ अस्पताल के भी कर्मचारी मौजूद थे। दरअसल, चांदनी का इंगेजमेंट 26 दिसंबर को होने वाला था लेकिन मां की इच्छा पूरी करनेव के लिए उसने कल यानी रविवार को ICU में ही शादी कर ली। शादी पूरी होने के दो घंटे बाद ही मरीज़ की मौत हो गई। खुशी का सारा माहौल मातम में बदल गया।