बिहार में लगातार अपराधियों का आतंक बढाता जा रहा है। अपराधियों में बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। इसी कड़ी में नया मामला मोतिहारी से सामने आया है जहां कुछ लूटेरों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के देवरहा बाबा चौक के पास स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के कार्यालय को लूटेरों ने लूट लिया है। लूट की घटना को पांच लूटेरों ने मिल कर अंजाम दिया है। उन्होंने कंपनी के कर्मियों को पिस्टल का खौफ दिखाकर बंधक बनाया और फिर करीब 6 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए थे। घटना के सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुटी गई थी। दो लूटेरों को दबोचने में पुलिस कायमाब रही।
अमित शाह के बाद अब PM मोदी से होगी तेजस्वी की मुलाकात, जानिए वजह
CCTV के फुटेज से पुलिस को मिला सुराग
दरअसल ये घटना बीते दिन रविवार के देर शाम की है। जब फ्लिपकार्ट कंपनी के कार्यालय में कैश काउंटर का कर्मी पैसों की मिलन कर रहा था उसी वक्त लूटेरे वहां पहुँच गए। लुटेरों ने सबसे पहले उन्होंने कैश काउंटर के कर्मी को पिस्टल दिखाकर डराया और सरे पैसे लूट ले गए थे। साथ ही लूटेरों ने बाकि कर्मियों के पैसे और मोबाइल को भी लूट लिया था। पैसे, और मोबाइल लूटने के बाद लुटेरे कार्यालय का दरवाजा बाहर से बंद कर के फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।
पुलिस ने आस पास के इलाके की सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज से पहचान करने के बाद और मोबाईल लोकेशन के आधार पर अपराधियो के भागने के क्रम में चिरैया से धर दबोचा। घटना को अंजाम देकर कुछ अपराधी तो बाइक से भाग निकले पर दो अपराधी मानवाधिकारी का बोर्ड लगे कार से भाग रहे थे जिसमें लूट के रुपए और हथियार रखा हुआ था । पुलिस ने दोनों अपराधी को हथियार और रुपए के साथ पकड़ लिया।
हथियार और पैसे बरामद
इस मामले में मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दो अपराधी अभी पुलिस गिरफ्त में आए है जिनकी पहचान अभिषेक त्रिपाठी जो शहर के राजाबाजार के रहने वाला हैं तो दूसरा रूपेश कुमार है जो तुरकौलिया के पाठक टोला का रहने वाला है। इन सब के पास से लुटे हुए 4लाख 90 हजार रूपए के साथ साथ चार पिस्टल एक देशी कट्टा और 13 जिन्दा कारतूस जब्त किया गया है साथ ही एक कार को भी जब्त किया गया है। वही मौके से लुटे गए तीन पार्सल भी जब्त किया गया है।
एसपी ने बताया कि 7 लोगों ने मिलकर इस लूट कि घटना को अंजाम दिया है जिसमे दो लोगो को अभी गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है। वही शहर में अवैध तरीके से इस्तेमाल किये जा रहे विभिन्न संस्थानों के बोर्ड लगे वाहनो की भी अब सघन तलाशी ली जाएगी ।