कोयला मजदूरों के 11वां वेतन समझौता तथा सीसीएल के मजदूर विस्थापित के ज्वलंत समस्याओं के प्रति प्रबंधन की टालमटोल रवैया के विरोध में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से दरभंगा हाउस के बाहर प्रदर्शन किया गया। अपनी मांगों को लेकर सभी धरने पर बैठे हैं। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष फागु बेसरा ने बताया कि आज इंडिया के सभी मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन चल रहा है। मजदूरों का जो 11वां वेतन समझौता का मामला प्रबंधन के अड़ियल रवैए के कारण लगभग डेढ़ साल से लंबित है। मजदूरों का हक और अधिकार नहीं मिल पा रहा है। विस्थापितों की समस्याओं का भी निराकरण नहीं हो पा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : भू-धंसान में बाईक जमींदोज़, बाल बाल बचे लोग, दहशत में लोग
160 कोयला खदानों को फ्री में दे दी निजी कंपनियों को
प्रबंधन को हमेशा से आग्रह किया गया, पर प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके कारण आज हम यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। जब से देश में मोदी सरकार बनी है सबसे 160 कोयला खदानों को फ्री में निजी कंपनियों को दे दी गई। कोल मजदूरों का वेतन समझौता लंबित है। मजदूरों के साथ सम्मानजनक समझौता कर लागू किया जाए ।विस्थापितों के लिए जो नियम बना है, उसके हिसाब से विस्थापितों को नौकरी और कंम्पशेसन दिया जाए। 15 जनवरी तक विचार नहीं करती है तो 24 जनवरी को 1 दिन सभी खदानों में चक्का जाम करने का काम हम करेंगे।