भारत के पड़ोसी देशों में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन ने पूरे जिला स्वास्थ्य विभाग की तैयारी का जायजा लिया साथ ही पूरी तरह से तैयार होने की बात कही। चीन और पड़ोसी देशों में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर भारत देश ने भी अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दी है, जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
इसे भी पढ़ें: Bokaro : साइकिल चोरी की घटना से परेशान पुलिस ने 11 साइकिल के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
जिले में है 6 अतिरिक्त प्लांट ऑक्सीजन
वहीं जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ शाहिर पाल ने बताया कि सदर अस्पताल में स्थापित 3 ऑक्सीजन प्लांट के अलावा पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में 6 अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट है जो वर्तमान में चालू है। उन्होंने बताया 3 दिन पहले सभी सरकारी, निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम प्रबंधक के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन कर आने वाले संभावित कोरोना की लहर को देखते हुए ऑक्सीजन बेड तैयार करने का निर्देश दिया गया है। ऑक्सीजन बेड के साथ-साथ आईसीयू वार्ड भी तैयार करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थिति से लड़ने को तैयार है। वहीं उन्होंने आम लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने मास्क को अपनी दिनचर्या में शामिल करने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की जा रही है।