खबर गया की है जहां एक ट्रेन ट्रैक पर चलते चलते ही डीरेल हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना अहले सुबह की है जहां गया-धनबाद रेल खंड के गया पहाड़पुर स्टेशन के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर माल गाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। यह हादसा मंगलवार को करीब 3 बजे अप मेन लाईन की है।
इस घटना की जानकारी टनकुप्पा स्टेशन पर ड्यूटी में लगे रेलकर्मी ने कान्ट्रोलर सहित अन्य अधिकारियों को दी। इस घटना के बाद कई समय तक तारें का परिचालन बंद कर दिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। इस घटना के बाद अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।