BSSC पेपर लीक मामले को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। बीते दिन सोमवार की देर रात को बिहारी कर्मचारी चयन आयोग(BSSC) सचिवालय सहायक सहित अन्य पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के पहली पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया है। बता दें कि यह परीक्षा 23 दिसंबर को हुई थी। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद यह कदम उठाया गया है। वही EOU ने कार्रवाई करते हुए पेपर लीक में संलिप्त आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इन सब के बावजूद भी विपक्ष में बैठी भाजपा BSSC पेपर लीक को लेकर लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है। भाजपा दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर मामले की सीबीआई जांच करने की मांग कर रही है।
सोनपुर: हस्तशिल्प पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय ने किया उद्घाटन
‘प्रतिभा के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार‘
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की प्रतिभा का दमन कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि BSSC परीक्षा की सिर्फ एक पाली की परीक्षा ही क्यों रद्द की गई? पूरी परीक्षा में पेपर लीक हुआ है इसलिए दूसरी पाली की भी परीक्षा रद्द करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल से ऐसे हस्तिनापुर के गुलाम और एग्जाम कंट्रोलर बैठे हैं जिनपर कई बार पेपर लीक से जुड़ा आरोप लग चुका है। लेकिन नीतीश कुमार जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं। यदि नीतीश कुमार के अंदर थोड़ी सी भी ईमानदारी है तो वो पूरे मामले की सीबीआई से या फिर हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराए। बिहार की प्रतिभा के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है वो बंद होना चाहिए।
‘दमनकारियों को नहीं बख्शेंगे युवा’
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार जिन भ्रष्टाचारियों के गोद में बैठे हैं, वे हमेशा ही बिहार की प्रतिभा को कुचलते रहे हैं। बिहार में जंगलराज और गुंडाराज बनाया। उसी से गलबहियां कर नीतीश कुमार बिहार को अपमानित और कलंकित कर रहे हैं। विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि मैं हाथ जोड़ कर नीतीश कुमार से कहता हूँ कि वो बिहार की प्रतिभा को बचाएं। वरना बिहार की जनता कभी भी माफ नहीं करेगी। बिहार के युवा अपनी प्रतिभा को बचाने के लिए आप जैसे दमनकारियों को नहीं बख्शेंगे।