रांची में चोरों का आतंक घरों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी देखा जा ऱहा है। दरअसल ताजा मामला राजधानी के हेहल अंचल कार्यालय में देखने को मिला। जहां चोरों ने रात में अचल कार्यालय हेहल के खिड़की के ग्रिल को तोड़कर साथ ही साथ मेन दरवाजे के तालो को तोड़ कर अंदर रखे सामानों को चोरी कर लिये। इस घटना की जानकारी तब हुई जब यह अंचल कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय खोलने सुबह पहुंचे। ताला टूटा देख और खिड़की के ग्रिल खुला देख, इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें : Chatra : बह रही बदलाव की बयार, अफीम से तौबा कर रहे ग्रामीण निजी खर्च पर फसल को कर रहे हैं नष्ट
सीसीटीवी के कैमरे को भी कर दिया क्षतिग्रस्त
वहीं चोरों ने सीसीटीवी के कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं हेहल सीओ ने बताया क्या-क्या चोरी हुई है, उसे देखा जा रहा है। साथ ही साथ कार्यालय में रखे दस्तावेजों को भी देखा जा रहा है। आपको बता दें इस हेहल कार्यालय में चौथी बार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले भी चोरों ने कार्यालय में लगे नल सहित कई सामानों की चोरी कर ली थी।