बिहार में फ्रॉड का केस लगातार सुनने को मिलता है। कभी ऑनलाइन क्राइम कर लोगों से ठगी की जा रही है, कभी संपत्ति के नाम पर धोखाधड़ी किया जा रहा है। ताजा मामला हाईकोर्ट के एक वकील का सामने आया है जहां एक बिल्डर ने पटना हाईकोर्ट के वकील से धोखाधड़ी की है। इस मामले में यह भी बात सामने आई है कि पुलिस भी इस कांड में संलिप्त है।
BSSC पेपर लीक: सिस्टम की पोल खोल रहे RCP सिंह, बताया पेपर लीक का पूरा मैकेनिज्म
जमीन और फ्लैट देने के नाम पर फ्रॉड
फ्रॉड के मामले में वकील का आरोप है कि एक बिल्डर ऋषभ सिन्हा चाइल्ड होम्स बनाकर कई लोगों के साथ जमीन और फ्लैट देने के नाम पर फ्रॉड किया है। मामला पटना के दानापुर का है। वकील एसके मिश्रा ने बताया है कि कोर्ट ने कुर्की जब्ती के साथ-साथ गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है। लेकिन पुलिस अब तक सुस्त पड़ी हुई है। अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गिरफ्तार वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस भी मामले में है संलिप्त
अब वकील एसके मिश्रा ने ऋषभ सिन्हा और सुमिरन कुमारी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि इस मामले में जो पुलिस वाले मिले हुए हैं उनके खिलाफ भी कारवाई की जाए। एसके मिश्रा ने कहा कि ‘यूथ हूं’ प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी थी जिसे कुछ दिन पहले ही सीज किया गया है। यह वही कंपनी है जिसका संचालन ऋषभ सिन्हा करते थे।