नया साल आने में बचे दिन उंगलियों पर गिने जा सकते हैं। नए साल के जश्न के साथ देश के कई संवेदनशील इलाकों में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने की आशंका होती है। जम्मू-कश्मीर भी ऐसे ही संवेदनशील इलाकों में से एक है। पूरा देश नए साल के जश्न की तैयारी में जुटा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुबह ही सुरक्षा बलों को आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम की है। ट्रक से आए आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
5 जनवरी से बिहार में समाज सुधार का शंख फूकेंगे सीएम नीतीश
तीन आतंकियों को मार गिराया
दरअसल, ट्रक से आए तीन आतंकियों जम्मू के सिधरा इलाके में फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया और जवाब में तीनों आतंकी ढ़ेर हो गए। ट्रक का ड्राइवर फिलहाल फरार है। इन आतंकियों के पास से बड़े पैमाने पर हथियार और बारूद भी बरामद हुआ है। नए साल के साथ 26 जनवरी भी अधिक दूर नहीं है। DGP दिलबाग सिंह ने मीडिया को बताया कि जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाले हाइवे से ये आतंकी घाटी की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मीडिया को यह भी बताया कि यह ट्रक संदेहास्पद स्थिति में चल रहा था। क्योंकि आमतौर इस इलाके में दोपहर 12 बजे से ट्रक की आवाजाही शुरू होती है। लेकिन यह ट्रक सुबह ही दिखा।
और आतंकियों के छिपे होने की आशंका
सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकी किस संगठन से हैं, इसकी जांच जारी है। अभी और भी आतंकी हो सकते हैं, इसलिए आतंकियों की तलाश का ऑपरेशन शुरू हो गया है। आशंका है कि इन तीनों के और भी साथी हो सकते हैं। जो आसपास के जंगल में छिप गए हों। ऐसे में सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सिधरा बाईपास पर ट्रैफिक को भी रोक दिया गया है और आतंकियों एवं ट्रक ड्राइवर की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।