चतरा में पीएचईडी कार्यालय में कार्यपालक अभियंता अविक अंबाला के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार मामला अब तूल पकड़ने लगा है। वहीं चतरा जिला डिप्लोमा अभियंता संघ ने आपात बैठक बुलाई है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर संघ ठोस निर्णय लेगा। मामले में संतोष कुमार सिंह व अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने मध्यस्थता का हाथ बढ़ाया है। वहीं जेएमएम के जिला अध्यक्ष के मौखिक माफी के बाद भी कार्यपालक अभियंता नहीं माने। वहीं मीडिया के समक्ष जेएमएम जिला अध्यक्ष से सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही है नहीं तो, संघ ठोस निर्णय लेगा। पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय में मध्यस्थता को लेकर आरोपियों के साथ डीटीओ व एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता व अन्य कर्मियों की बैठक कराई। पूर्व में ही पीएचडी कर्मियों ने कर रखी है सामुहिक हड़ताल व शहर की पेयजलापूर्ति ठप रखने घोषणा की है।