वर्ष 2022 की विदाई दी गई तो जश्न के साथ नए वर्ष 2023 का रांची वासियों ने स्वागत किया। इससे अच्छा स्वागत और क्या हो सकता है जब गुनगुनी धूप के साथ हल्की बादल खुद बाहें फैलाए सबको हैप्पी न्यू इयर कह रही हो। नई उम्मीदों के साथ नया साल आ चुका है और लोग सेलिब्रेट करने में जुटे हैं। सुबह से ही राजधानी के छोटे-बड़े मंदिरों में भीड़ उमड़ी। लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। वहां मंदिर के बाहर मेले जैसा नजारा है। खुशबूदार फूल की माला के साथ बुके की खरीदारी हो रही है। वहीं, पार्क के बाहर भी लोग 1 जनवरी मनाने आ चुके हैं।
पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी
वहीं राजधानी रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में सुबह से ही लोगों की पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी हुई है। माना जाता है कि नए वर्ष की शुरुआत अगर अच्छी होगी। तो पूरा वर्ष भी बेहतर बीतेगा। यही वजह है कि लोग नई उम्मीदों के साथ नए वर्ष में भगवान की आराधना कर सुख संपत्ति की कामना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Chatra: तस्करों की बड़ी साजिश नाकाम, बिहार में नकली जहरीली शराब तस्करी की योजना पर फिरा पानी
शिव की आराधना कर नए वर्ष की शुरुआत
पहाड़ी मंदिर आए श्रद्धालुओं का मानना है कि भगवान शिव की आराधना कर नए वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं। ताकि घर गृहस्ती में सुख शांति बनी रहे और पूरा वर्ष बेहतर बीते। वही श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से यह भी प्रार्थना की है कि दुबारा कोरोना काल की भयावह स्थिति ना आए और सभी बेहतर जीवन यापन कर सके। इसके साथ साथ अमन चैन बना रहे। इसकी भी श्रद्धालुओं ने प्रार्थना कर नए साल की शुरुआत की है। वहीं प्रशासन ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है मंदिर से लेकर पर्यटन स्थल तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। रांची के पहाड़ी मंदिर में अरघा से जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है।