जमशेदपुर के मुसाबनी अंचलाधिकारी रामनरेश सोनी का हार्ट अटैक से मौत हो गया है। वे 42 वर्ष के थे। घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी मौत की खबर की सूचना मिलते ही उपायुक्त विजया जाधव सहित तमाम आला अधिकारी टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि मुसाबनी सीओ राम नरेश सोनी को सोमवार की सुबह सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद टीएमएच लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कई दिनों से चल रहे थे बीमार
उपायुक्त विजय जाधव ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से सीओ राम नरेश सोनी बीमार चल रहे थे। आज उन्हें तकलीफ बढ़ने पर टीएमएस लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी अधिकारी शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने टीएमएच पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : धार्मिक उपद्रव फैलाने वाले राज्य के 128 आरोपियों के खिलाफ चलेगा मुकदमा, सबसे ज्यादा 55 लोग चतरा जिले के हैं
झारखण्ड के कई जिलों में दिया योगदान
रामनरेश सोनी डुमरिया के सीओ थे पर उन्हें मुसाबनी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. जून 2022 में एसडीओ के पद पर प्रमोशन भी हो चुका था, बस पोस्टिंग होना बाकी थी ना राम नरेश सोनी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले थे उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य और दिल्ली से सामाजिक विज्ञान की डिग्री ली है. साल 2010 में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग वीडियो कम सीओ के पद पर पलामू में हुई थी. उन्होंने झारखंड के पलामू धनबाद से बोकारो में भी अब योगदान दिया था.