बड़ी खबर पटना एयरपोर्ट से आ रही है जहां बेंगलुरु से पटना आ रही फ्लाइट बर्ड हिट की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि गो एयर की फ्लाइट जब पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर ही रही थी इस बीच विमान के राइट विंग से एक पक्षी टकरा गई। उस वक्त विमान में करीब 130 यात्री सवार थे। हालांकि सारे यात्री सुरक्षित है। विमान अच्छे से एयरपोर्ट पर लैंड कर गई।
बिहार: रौब दिखाते नजर आए JDU विधायक, दबंगई का वीडियो हुआ वायरल
फ्लाइट में सभी यात्री सुरक्षित
यह हादसा मंगलवार की सुबह 11:30 से दोपहर 12 बजे के बीच की है। जहां Go Air की फ्लाइट G8-144 बेंगलुरु से पटना आ रही थी। लैंडिंग के दौरान ही एक पक्षी विमान के राइट विंग में टकरा गई। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। विमान अच्छे से लैंड कर गई। विमान में सवार सभी 130 यात्री अच्छे से एरपोर्ट पर उतर गए। बता दें कि इस घटना के बाद अब टेक्निकल टीम इस फ्लाइट की जांच करेगी। जांच में DGCA से सेफ्टी अप्रूवल मिलने के बाद ही यह फ्लाइट दोबारा उड़ान भरेगी।