चतरा के टंडवा में वर्ष 2014 में हुए सड़क दुर्घटना में युवक के मौत के बाद जाम और वाहनों में तोड़फोड़ के मामले में न्यायालय के नजरों में फरार सिमरिया विधायक किशुन दास और पूर्व विधायक गणेश गंझु को बड़ी राहत मिली है। न्यायालय में सशरीर उपस्थित होने के बाद सीजेएम कोर्ट ने वर्तमान और पूर्व विधायक समेत सभी 14 आरोपियों को बेल दे दिया है। न्यायालय ने फरार सभी आरोपियों को सशरीर उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद सभी उपस्थित हुए थे।
इसे भी पढ़े: अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, इतने तारीख से और ठंड बढ़ने की आशंका
पूर्व विधायक गणेश गंझू और विधायक किशुन दास पर था आरोप
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में टंडवा थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क दुर्घटना में संजीत श्रीवास्तव नामक शख्स की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहनों में तोड़फोड़ किया था। घटना के दौरान ग्रामीणों का नेतृत्व करने का आरोप तत्कालीन विधायक गणेश गंझू और भाजपा नेता सह वर्तमान विधायक किशुन दास पर था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी ने न्यायालय से बेल लें लिया था। लेकिन बेल लेने के बाद किसी ने हाजिरी नहीं लगाया था। जिसके बाद कोर्ट ने सभी के विरुद्ध सशरीर उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था। न्यायालय में उपस्थित होने के बाद सभी को जमानत मिली। अधिवक्ता शक्ति सिंह ने विधायक व अन्य अभियुक्तों का पक्ष रखा था। बेल मिलने के बाद विधायकों ने न्यायालय के प्रति आभार जताया है। कहा है कि उन्हें कानून व्यवस्था और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।