बिहार में निगरानी की टीम घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच ताजा मामला सहरसा से आ रहा है जहां विजिलेंस विभाग द्वारा राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कर्मचारी 15 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया था।
पटना: जातिगत जनगणना के लिए मृत शिक्षक को मिली ड्यूटी
15 हजार घूस लेते गिरफ्तार
बताते चलें सहरसा में घूसखोर राजस्व कर्मी संतोष झा कहरा अंचल में कार्यरत थे। दरअसल भ्रष्ट संतोष झा के खिलाफ निगरानी टीम को खबर मिली थी। इस दौरान निगरानी टीम ने राजस्व कर्मचारी के ऊपर नजर रखनी शुरू कर दी। आगे की कार्रवाई के साथ कर्मचारी को 15 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
शिकायत के बाद निगरानी की टीम का एक्शन
दरअसल विजिलेंस विभाग यानी निगरानी टीम के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि मोहम्मद ईसराफिल के द्वारा बीते 23 दिसंबर को निगरानी विभाग को सूचना मिली थी। परिवादी के तरफ से राजस्व कर्मचारी संतोष झा की दाखिल खारिज करने की बात एवं घूस की मांग को लेकर बात कही थी। जिसका सत्यापन 27 दिसंबर को कराया गया। वेरिफिकेशन में यह सभी शिकायतें सही पाई गई। जिसके बाद निगरानी टीम की छापेमारी के दौरान 15 हजार के साथ राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।