एक ओर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने BSSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज को सामान्य घटना बताया है। तो दूसरी ओर चिराग पासवान ने BSSC अभ्यर्थियों का समर्थन किया है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा और अभ्यर्थियों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया है। चिराग पासवान ने छात्रों के पक्ष में ट्वीट कर कहा है कि पार्टी छात्रों के शांतिपूर्ण महाआंदोलन का समर्थन करती है और वे हर कदम पर उनके साथ हैं।
नीतीश सरकार की पुलिसिया कार्रवाई पर ललन बोले- ये तो होते रहता है
नीतीश करते हैं स्वार्थ की राजनीति
चिराग पासवान ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि इतनी कड़ाके की ठंड में प्रशासन के द्वारा बीएसएससी अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लाठी से कभी कलम की आवाज दबाई नही जा सकती। नीतीश कुमार सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं। उन्होंने बिहार में स्थिति इतनी भयावह कर रखी है कि अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने पर भी लाठियां खानी पड़ती है। चिराग पासवान नें कड़े लहजे में सरकार को चेताते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छात्रों के मांगो का पूर्ण समर्थन करती है साथ ही बिहार सरकार से मांग करती है की इनकी जायज मांगों को पूर्ण करें।
तेजप्रताप ने कहा- तेजस्वी से करेंगे बात
वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज होना ठीक नहीं है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस मुद्दे पर बात की जाएगी
रोज़गार को लेकर भी नये साल में और काम तेज किया जाएगा।