[Team insider] कोरोना को हराने के लिए सोमवार से पूरे देश में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसके तहत राजधानी रांची के जिला स्कूल में स्कूली बच्चों को ऑन स्पोट रजिस्ट्रेशन की सुविधा के साथ वैक्सीन दी जा रही है।कोरोना को हराने के लिए सरकार की तैयारी भी पूरी दिख रही है।
राज्य के सारे स्कूलों के बच्चों को वैक्सीन कराया जाएगा उपलब्ध
इसको लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद डॉ शशि भूषण खलखो ने बताया कि जल्द ही राज्य के सारे स्कूलों के बच्चों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।वंही जिला स्कूल की शिक्षिका कविता ने बताया स्कूल के बच्चों का रुझान भी वैक्सीन लेने के प्रति दिख रहा है और यहां ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीन दिया जा रहा है।वंही स्कूली छात्र भी वैक्सीन को लेकर उत्साहित दिख रहे है। छात्र अभिषेक कहना हैं कि कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। इसलिए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए।
20 हजार छात्रों को वैक्सीन देना लक्ष्य
वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी किशोरों को वैक्सीनेशन देने की शुरुआत हो गई है। इसके तहत जमशेदपुर के 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया गया है।जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में 8 और ग्रामीण इलाकों में 10 स्थायी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन 20 हजार स्कूली छात्रों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही जमशेदपुर वैसे स्कूल जहां से 20 छात्रों का स्लॉट दिया जाएगा। वहां मोबाइल वैन के जरिए वैक्सीनेट किया जाएगा। पहले दिन एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में वैक्सीन लेने पहुंचे किशोरों ने वैक्सीन लेने के बाद खुशी जाहिर की और वैक्सीन सेंटर में पहुंचकर वैक्सीन लेने की अपील भी की है |
धनबाद में 5000 युवाओं को वैक्सीन देने का लक्ष्य
धनबाद में 15 से 18 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है| पहले दिन सोमवार को 5000 युवाओं को को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। धनबाद सदर अस्पताल समेत कई वेक्सिनेशन सेंटर पर सर्वर में टेक्निकल इसु होने की वजह से दिन के 11:30 बजे तक टीकाकरण की शुरुआत नहीं हो पाई थी । हालांकि बड़े ही संयम के साथ 15 से 18 वर्ष के युवा अपनी बारी का इंतजार लाइन में लगकर करते नजर आए। हालांकि नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने बताया है कि थोड़ी देर के लिए यह टेक्निकल इश्यू आई है थोड़ी देर में इसे ठीक कर लिया जाएगा और टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।