पूत कपूत तो क्यों धन संचय, पूत सपूत तो क्यों धन संचय यह कहावत चरितार्थ हुआ है आदित्यपुर में। जहां एक कलिययुगी पुत्र की प्रताड़ना की शिकार 73 वर्षीय कमला देवी को उनकी पुत्री सविता देवी और राजद नेत्री शारदा देवी ने आदित्यपुर सालडीह बस्ती से रेक्यू कर थाने लेकर पहुंची। बुजुर्ग महिला की हालत अत्यंत दयनीय बनी हुई है। महिला न तो ठीक से बोल पा रही है न चल पा रही है। वह बेसुध होकर अपनी बेबसी पर पछता रही है।
दरअसल महिला का पुत्र केनरा बैंक का मैनेजर है और अपनी मां को केयर टेकर के जिम्मे छोड़ अपनी पत्नी और ससुराल वालों के आवभगत में जुटा रहता है। पुत्री सविता देवी को केयर टेकर की बहू ने सूचना दिया कि उसका भाई उसकी मां को प्रताड़ित करता है और उसे नजरबंद कर रखा है। सूचना मिलते ही सविता पटना से यहां पहुंची और अपनी मां को रेस्क्यू कर थाने लेकर पहुंची।
इसे भी पढ़ें: Chatra: पोस्ते के फसल को किया गया नष्ट, ग्रामीणों से सहयोग की अपील
मां को बंधक बनाकर करता है मारपीट
सविता देवी ने बताया कि उसका भाई केनरा बैंक में मैनेजर है और उसकी मां को बंधक बनाकर मारपीट करता है। फिलहाल पुलिस महिला का मेडिकल जांच कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना ने सभ्य समाज को एकबार फिर से सोचने को मजबूर कर दिया है, कि आखिर कहां जा रहा है हमारा समाज जिस पुत्र की चाहत लिए मां-बाप ना जाने कितनी यातनाएं झेलते हैं, आज उसी पुत्र ने पूरी मानव जाति को शर्मसार कर दिया है।