लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है। चिराग पासवान को अब Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल आईबी के तरफ एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी गई थी जिसके बाद ही चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि आईबी की तरफ से जारी रिपोर्ट में चिराग पासवान की जान को खतरा बताया गया था। जिसका हवाला देते हुए उनकी पार्टी लोजपा(रामविलास) ने गृह मंत्रालय से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की। आईबी की रिपोर्ट और इस मांग को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान को Z कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है।
इंटर्न से छेड़खानी के आरोपी वकील की बढ़ी मुश्किलें, लाइसेंस सस्पेंड
राजनीतिक कयास
चिराग पासवान की सुरक्षा अपग्रेड किए जाने के पीछे कई तरह के राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे है। एक बार फिर से केन्द्रीय मंत्रिमडल में चिराग के शामिल होने की खबर तेज हो गई है। पिछले कुछ समय से भाजपा और चिराग पासवान की नजदीकियां काफी बढ़ी हैं। बिहार उपचुनाव में भी वो खुल कर भाजपा का समर्थन करते दिखे थे। इसके साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात भी खुब सुर्ख़ियों में रही थी। ऐसा अनुमान है कि जल्द ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है जिसमें चिराग पासवान को भी जगह मिल सकती है। चिराग पासवान को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा का भी यही मतलब निकाला जा रहा है।
ऐसी होगी Z कैटेगरी की सुरक्षा
बता दें कि Z कैटेगरी में ITBP या CRPF के सुरक्षा अधिकारियों का घेरा होता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे। इनके साथ ही घर पर 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड रहेंगे। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे।