रेलवे की ओर से लगातार रेलवे के जमीन पर बसे अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है। आदित्य पुर में भी लगातार रेल विभाग की और से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाई जा रही है। अतिक्रमण में बसे लोगों के सर से इस कड़ाके की ठण्ड में छत का उजड़ जाना कही कहीं लोगों को आर्थिक और मानसिक तरीके से खल रही है। बताते चलें रेल प्रशासन ने सरायकेला जिले के आरआईटी थाना रेलवे की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण कर बसे राजीव नगर से 40 से भी अधिक मकानों को जमींदोज कर दिया। हालांकि इससे पूर्व बस्तीवासियों को तीन बार रेलवे द्वारा नोटिस जारी किया गया था। रेल सुरक्षा बल एवं जिला पुलिस की मौजूदगी में उक्त अतिक्रमण को जमींदोज कर रेलवे ने अपने कब्जे में ले लिया।
इसे भी पढ़ें: झारखंड की दो सबसे बड़ी राजनीतिक दिग्गजों का जन्मदिन आज, दोनों ने हार से की थी राजनीति की शुरुआत
स्थानीय लोगों में आक्रोश, रेल प्रशासन ने दिखाई निर्ममता
अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रहे आदित्यपुर आईडब्ल्यू के अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक टू लेन का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर रेलवे की जमीन को खाली करने का नोटिस पूर्व में ही दिया जा चुका था कई लोगों ने स्वता ही अपने अपने अतिक्रमण को खाली कर दिया था कुछ लोग डटे हुए थे जिन्हें हटा दिया गया है। इधर कड़ाके की ठंड के बीच सर से छत उजड़ने से 40 परिवार बेघर हो गए हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी फूट सकता है।