[Team Insider] धनबाद में धनसर थाना क्षेत्र के चांदमारी कोलियरी इलाके में समलैंगिक रिश्ते की घटना सामने आई है। जहा समलैंगिक रिश्ते का दुखद अंत होने से आस पास के लोग दंग रह गए। मृतक तनी कुमार भुइयां के परिजनों ने प्रकाश साव नामक युवक दोस्ती के आड़ में घर बुलाया और कैरोसिन तेल छीड़क कर मार डालने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।मामले में पुलिस फ़िलवक्त जांच पड़ताल कर रही है लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रही है।
लड़कियों वाले थें लक्षण
बताया जा रहा है कि मृतक तनी भुइयां का मृत्युपूर्व एक बयान आया है जिसमे उसने कहा है कि संध्या करीब 5 बजे प्रकाश ने उसे अपने घर बुलाया और रात में किरोसिन तेल छिट कर आग के हवाले कर दिया । जिससे गंभीर रूप से मैं जल चुका था। पूरे मामले को लेकर मृतक के पिता ने उसके समलैंगिक दोस्त प्राकश साव पर हत्या का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।हालांकि उसके पिता ने यह भी स्वीकार किया कि उसके बेटे में लड़कियों वाले लक्षण थें।
नाचने-गाने का शौकीन था
कथित समलैंगिक प्रेमी प्रकाश का कहना है कि तनी उसे कहता था कि वह उससे प्यार करता है, वह नाचने-गाने का शौकीन था, उसमें लड़कियों वाले लक्षण थे। कई लड़के उसके साथ इसी तरह हंसी-मजाक करते थे इसमें वह भी शामिल था ।
लेकिन उसे पता नहीं था कि वह उसके घर आकर खुद को आग लगा लेगा । उसे बचाने के क्रम में वह भी बुरी तरह झुलस गया और अभी अस्पताल में इलाजरत है|