[Team Insider] साहिबगंज थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में जेल में पिछले 6 महीने से बंद आरोपी दरोगा शिव कुमार कनौजिया को सोमवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है। जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट ने शिव कुमार कनौजिया को 25-25 हजार के दो निजी मुचलका पर जमानत दी है।
शिव कनौजिया को 2021 में किया गया था गिरफ्तार
दरअसल रूपा तिर्की मौत मामले में साहिबगंज पुलिस ने 2018 बैच के दरोगा शिव कनौजिया को 9 मई 2021 को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में जिरवाबाड़ी थाना में दर्ज हुआ है और आगे की जांच जारी है।
शिव कुमार की तरफ से हाईकोर्ट के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने झारखंड हाईकोर्ट में पक्ष रखा था।
जांच में यह बातें आई सामने
रूपा तिर्की मौत मामले में अबतक साहिबगंज पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रूपा तिर्की का केस हत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला है। शिव और रूपा के बीच दोस्ती थी। मोबाइल पर दोनों के बीच बात होती रहती थी। इसी दौरान रूपा तिर्की के बैचमेट शिव कुमार कनौजिया द्वारा रूपा तिर्की की भावनाओं को आहत किया गया। इस वजह से रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।