केंद्रीय परिवहन व पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। शुक्रवार को गडकरी को नागपुर में ऑफिस में एक घंटे में तीन बार फोन आया। और जान से मारने की धमकी दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन करने वाले शख्स ने फिरौती की मांग भी की है। पुलिस ने फोन करने वाले का फोन ट्रैस कर लिया है। वह नंबर कर्नाटक के किसी इलाके से ट्रेस किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबी बन कर उस शख्स ने धमकी दी है।
भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी के साथ चल रहे कांग्रेस सांसद का निधन
गडकरी की सुरक्षा बढ़ाई गई
धमकी मिलने के बाद गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गडकरी के कार्यालय में पहुंचे और जांच में जुट गए है। बताया जा रहा है कि जिसने धमकी दी थी उसने 100 करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग की है। फिलहाल जिस नंबर से कॉल की गई थी उसे पुलिस टीम ट्रेस करने में जुटी हुई हुई है। नंबर को ट्रेस कर आरोपी की गिरफ्तारी होनी तय है। हालांकि धमकी मिलने के बाद बिना किसी चूक के पुलिस ने गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है।
साथ ही कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। नागपुर कार्यालय के पास होने वाली हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री के नागपुर कार्यालय में स्थानीय पुलिस टीम के अलावा एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) की टीम भी पहुंच चुकी है।