जमशेदपुर में आये दिन अवैध शराब कारोबारियों को उत्पाद विभाग छापेमारी अभियान के जरिये धर दबोच रही है। इसी बीच उत्पाद विभाग को फिर से सफलता हाथ लगी है। बता दें छापेमारी अभियान के दौरान इस बार उत्पाद विभाग ने परसुडीह थाना अंतर्गत जी ई एल मैदान के पास छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब के भंडारण का उद्भेदन किया।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: ग्रामीण एसपी ने सक्रांति के दिन पेश किया सामाजिक सद्भाव का उदाहरण, जाने कैसे
शराब कारोबारी फरार, धर दबोचने की कोशिश जारी
छापेमारी अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त उत्पाद कर रहे थे, इन के निर्देश पर परसुडीह थाना अंतर्गत जी ई एल मैदान के पास सरजामदा में छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां इस छापेमारी अभियान में विभिन्न ब्रांड के 40 पेटी अवैध विदेशी शराब का भंडारण जप्त किया गया। वही छापेमारी अभियान के दौरान शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस संबंध में शराब कारोबारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी है।