केरेडारी, चट्टीबरियातु, पगार और जोरदाग गाओं में दर्जनों जगहों में चिपकाया पोस्टर। केरेडारी (हज़ारीबाग ) केरेडारी, बड़कागांव व कर्णपुरा क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी कोल माइंस के अधिकारीयों और इसमें दलाली करने वाले जमीन दलाल होश में आओ, कंपनी रैयतों को उचित मुआवजा दे, लोगों को रोजगार मुहैया कराए समेत कई मुद्दों को लेकर प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी ने क्षेत्र में पोस्टर चिपकाकर चेतावनी दि है। जिसमे पोस्टर में जारी निर्देशों पर कार्य नही किये जाने पर उक्त संगठन ने फ़ौरन कारवाई करने का फरमान जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: उत्पाद विभाग हरकत में, अवैध शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं
एनटीपीसी के अधिकारीयों व ग्रामीणों में भय का माहौल
बता दे कि पोस्टर चिपकाने का कार्य शुक्रवार रात्रि को की गई थी। जिसकी भनक केरेडारी पुलिस को शनिवार की अहले सुबह ही हो गई, लेकिन पुलिस ने दिन के करीब तीन बजे पोस्टर को जब्त किया है। पोस्टर में कर्णपुरा क्षेत्र, बड़कागांव में एनटीपीसी द्वारा किसानों को उचित मुआवजा दे, संघमित्रा प्रोजेक्ट C.C.L. द्वारा पचड़ा क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा और नौकरी देकर कम्पनी खनन कार्य करें, अगर कम्पनी ऐसा नही करती है तो टीएसपीसी संगठन कम्पनी के उपर फ़ौरन कार्रवाई करने की बात कहीं गई है। हालांकि केरेडारी थाने की पुलिस थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर तक पोस्टर उखाड़ने व जब्त करने का काम कर रही थी। क्षेत्र में अचानक से प्रतिबंधित संगठनों के दस्तक देने व पोस्टर चिपकाने से एनटीपीसी के अधिकारीयों व ग्रामीणों में भय का माहौल व्यापत है।
दीवार पर पोस्टर चिपकाकर जारी किया फरमान
जी हां ये बात कोई जुमला नही है, बल्कि बड़कागांव कटकमसांडी एरिया क्षेत्र में कार्य कर रही प्रतिबंधित संघठन टीएसपीसी अर्थात तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के द्वारा थाना क्षेत्र के गाँव जोरदाग, पगार, चट्टीबरियातु और केरेडारी गाओं के दर्जनो जगहों में दीवार पर पोस्टर चिपकाकर फरमान जारी किया गया है।पर्चा में आजाद नगर अम्बाजीत में एनटीपीसी द्वारा जमीन अधिग्रहण का उचित मुआवजा, अडानी कंपनी को जमीन षड्यंत्र कर अधिग्रहण नही करने व निर्दोष लोगो को झूठा मुकदमे में नहीं फसाने की बाते भी लिखी गई है। पर्चे में चट्टीबारियातु कोल माइंस के ऋत्विक कम्पनी जो कोयला खनन कार्य कर रही है उसे भी रैयतों की मांगें पूरी करने की बात लिखी है।
हालांकि केरेडारी थाने की पुलिस थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर तक पोस्टर उखाड़ने व जब्त करने का काम कर रही थी। क्षेत्र में अचानक से प्रतिबंधित संगठनों के दस्तक देने व पोस्टर चिपकाने से एनटीपीसी के अधिकारीयों व ग्रामीणों में भय का माहौल व्यापत है।