कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटपानी के छात्रों को तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस प्रताड़ना से परेशान छात्राएं अपनी शिकायत लेकर संसद गीता कोड़ा के पास पहुँची. यह सफ़र छात्राओं ने पैदल तय किया. बता दें रविवार रात्रि 1:00 बजे पैदल अपनी जगह से चलना शुरू किया था सभी छात्राओं ने जो की सुबह 7.30 चाईबासा पहुंची, बाद में संसद गीता कोड़ा से किया शिकायत किया। सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल से बात कर मामले की जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की।
इसे भी पढ़ें; Jamshedpur: बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखें पुलिस ने डॉ. पर लगाया गैर जमानतीय धरा, जाने क्या है वजह
मामला गंभीर है इसकी जांच होकर करवाई होना चाहिए
सांसद के मांग पर उपायुक्त ने तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार सील से बात की और पूरे मामले की गंभीरता से लेकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है ।इस घटना के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बाद में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्राओं से बात कर संबंधित वार्डन पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया इसके बाद सभी छात्रों को वाहन की व्यवस्था करके खूंटपानी भिजवाया गया।
वक्त और हिसाब से नहीं मिलता है आहार
इस संबंध में छात्राओं ने सांसद से शिकायत किया कि छोटी-छोटी बातों में वार्डन द्वारा तरह तरह का प्रताड़ित किया जा रहा है। छात्रा के साथ मारपीट तो कभी उठक बैठक भी कराया जाता है। छात्राओं ने बताया कि उन्हें हर महीना मीनू का हिसाब से खाना नहीं दिया जाता है। और कभी नाली जाम हो जाता है तो कभी कुछ नाम से जुर्माना भी लिया जा रहा है। जिससे हम लोग मानसिक रूप से काफी परेशान है।
मामला गंभीर है इसकी जांच होकर करवाई होना चाहिए: त्रिशानु राय
छात्राओं का चाईबासा पहुंचने के बाद सांसद प्रतिनिधि जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय आदि डीसी वापिस पहुँचे संबंधित छात्रों से हर संभव मदद किया और उन्हें भरोसा दिया कि दोबारा उनके साथ कभी प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। दोषियों पर व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार सील ने कहा कि मामला सामने आया है एक टीम बनाकर इसकी पूरी जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।