अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी 75वां वर्षगांठ मना रहा है। इस 75 वर्ष की पूर्ति के अवसर पर अभाविप देश के संपूर्ण जिलों में जिला सम्मेलन करने का आह्वान किया है। झारखंड के सभी जिलों में 18 जनवरी से प्रारंभ होकर फरवरी प्रथम सप्ताह 2023 तक बड़े पैमाने पर जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इस सम्मेलन में झारखंड के सभी प्रखंडो, अधिकांश कॉलेजों एवं +2 विद्यालयों से छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें: Chakradharpur: खूंटपानी में रह रही छात्राओं ने 8 घंटे का सफ़र पैदल तय किया, जाने क्या है वजह
विगत 75 वर्षों से छात्र हित के लिए सक्षम कार्य कर रहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन के रूप में कार्यरत है। विगत 75 वर्षों की अपनी स्वर्णिम यात्रा में अभाविप ने देश के लाखों छात्र युवाओं को संगठित एवं संस्कारित करते हुए समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाला नेतृत्व प्रदान किया जा रहा है।झारखंड में अनुसूचित जनजाति छात्रों की छात्रावास छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर आंदोलन का नेतृत्व किया है। विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण की एक पाठशाला है। भारत में राष्ट्रहित को ध्यान रखते हुए सदैव रचनात्मक दिशा प्रदान किया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करेगी मूलभूत समस्याओं को लेकर जिला सम्मेलन
बता दें रांची में जिला सम्मेलन का आयोजन आगामी 20 जनवरी को दीक्षांत मंडप के सभागार में होगा, जिसमें पूरे रांची जिला से 2000 की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहेंगे, रांची जिला में वर्तमान शैक्षणिक मुद्दे ,सामाजिक एवं महिला सुरक्षा के ऊपर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्तमान में मौजूद मूलभूत समस्याओं को लेकर जिला सम्मेलन जिसे छात्र हुंकार के नाम से किया जा रहा है यह विद्यार्थियों के विकास के लिए एक नई दिशा देने का कार्य करेगी। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई गणमान्य मौजूद रहे