सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के Blue Tick सुविधा अब खरीदी जा सकती है। पहले चाहकर भी कोई Blue Tick खरीद नहीं सकता था। लेकिन Twitter के नए कर्ता-धर्ता ने इस ब्लू टिक को बिकाऊ बना दिया है। कीमत तय हो चुकी है। पहले ब्लू टिक एक Verification Badge के तौर पर देखा जाता था। लेकिन अब नई व्यवस्था में कुछ रकम चुका कर कोई भी इस नई सुविधा का लाभ ले सकेगा।
महत्वकांक्षा की भेंट चढ़े उपेन्द्र कुशवाहा, ‘पोस्टर पॉलिटिक्स’ से लगा बड़ा झटका
सब्स्क्रिप्शन की तरह होगा Blue Tick
जैसे आप अलग अलग प्लेटफॉर्म का मंथली, क्वार्टरली या इयरली सब्स्क्रिप्शन लेते हैं, Twitter का Blue Tick भी ऐसे ही हो जाएगा। जितने दिनों के लिए आप भुगतान करेंगे, Blue Tick दिखेगा, उसके बाद खत्म हो जाएगा। सब्स्क्रिप्शन में साल भर का पैक सस्ता पड़ेगा जबकि मासिक किराया महंगा पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विटर ब्लू के मासिक सब्स्क्रिप्शन की कीमत 8 डॉलर होगी। लेकिन आपका डिवाइस अगर Apple कंपनी का है तो आपको 11 डॉलर देने होंगे। जबकि वार्षिक प्लान 84 डॉलर का होगा।
भारत में अभी बंद है Twitter की स्कीम
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदा है। इसके बाद से इसमें कई बड़े बदलाव किए गए। पिछले कुछ महीनों में भारतीय ट्विटर एकाउंट्स के ब्लू टिक होने की संख्या कई गुना बढ़ी थी। लेकिन अब Twitter ने Blue Tick भारतीय यूजर्स को देने पर रोक लगा दी है। उम्मीद है कि जब यह भारत में फिर शुरू होगी तो भारतीय यूजर्स को भी इस सुविधा के लिए फीस देनी होगी। अभी रेंटल ब्लू टिक सर्विस अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लागू हुई है।
Blue Tick के फायदे
- इन यूजर्स को बाकियों के मुकाबले केवल आधे विज्ञापन दिखते हैं।
- लंबे वीडियोज शेयर करने का विकल्प भी जल्द मिलने वाला है।
- अगले साल तक ब्लू सब्सक्राइबर्स को ट्विटर पर विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे।