बिहार की राजधानी पटना में भयानक हादसा हुआ है। यहां के बेली रोड फ्लाईओवर पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। पटना ZOO से सगुना मोड़ जाने वाली लेन में पिकअप वैन और स्कूल बस के बीच टक्कर हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वैन के ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को पिकअप वैन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की बस में मौजूद सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
पुलिस ने मीडिया को बताया है कि पिकअप वैन और स्कूल बस की सीधी टक्कर में ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। उनके परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided