जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते है। हाल ही में उनके द्वारा दिए गए विवादित बयान पर चर्चाएं काफी तेज हो गई है। उन्होंने कहा है कि कुरान के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे। अब इसको लेकर बीजेपी भी काफी हमलावर नजर आ रही है। हालांकि विपक्ष तो विपक्ष लेकिन सहयोगी दल यानी RJD की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है।
भाषाई आतंक फैला रहे बलियावी
एक ओर जहां RJD के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए बयान पर फूल स्टॉप नहीं लगा था। इस बीच अब JDU की ओर से भी विवादित बयान सामने आ गया है। बलियावी के बयान के बाद अब RJD भी इस बयानों के जंग में शामिल हो गई है। बलियावी के बयान पर RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उन्हें भाषाई आतंकवादी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि भाषाई आतंक किसी को भी नहीं फैलाना चाहिए। घृणा और नफरत की राजनीति के खिलाफ हमारी पार्टी की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के नफरती भाषाओं, अमर्यादित टिप्पणी से राज नेताओं को परहेज करना चाहिए। चूंकि ऐसे बयान से समाज में गलत संदेश जाता है।
बलियावी के विवादित बयान
हजारीबाग के कर्बला मैदान में एदारा-ए-शरिया का समाज सुधार अधिवेशन हुआ। जिसमें शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद सह जेडीयू नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी शामिल हुए। इस दौरान बलियावी भड़काऊ भाषण देने लगे। बता दें कि बलियावी ने बीजेपी से निष्कासित नेता नुपुर शर्मा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे। बलियावी ने यह भी कहा कि खुद को सेकुलर बताने वाली पार्टी ने अभी तक नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की है।
गिरिराज सिंह का बयान
बलियावी के विवादित बोल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिय दी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि यह स्वाभाविक है इसलिए लोग राम चरित्र मानस पर गालियां देते हैं लेकिन कुरान पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं है टुकड़े-टुकड़े गैंग की।
लोगों को सही मुद्दों से भटकाते हैं महागठबंधन के नेता
इस बीच नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी कहा कि महागठबंधन के नेता इसी तरह के उत्तेजनातमक बयान से लोगों को सही मुद्दों से भटकाते हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग अपराध और भ्रस्टचार से लोगों को भटकाने के लिए इस तरह का बयान दे रहें हैं ताकि लोग इसको लेकर उनसे सवाल न करें।
JDU को एक्शन लेना चाहिए- सम्राट चौधरी
बिहार विधानपरिषद ने नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, JDU को अपनी पार्टी के नेता के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें यह मालूम नहीं है कि उनके धर्म में क्या कहा जाता है और नहीं कहा जाता है। उन्हें उससे कोई लेना-देना भी नहीं है। लेकिन किसी शहर को कर्बला बनाने की बात BJP के रहते हुए संभव नहीं है।