खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही हा, यहां जम्मू के नरवाल में दो बम विस्फोट हुए, जिसमें 6 लोग घायल हो गए है। इन दो धमाकों में से एक धमाका पूर्व विधायक के घर पर भी हुआ है। जिसमे विधायक और उनके परिवार वाले सुरक्षित है। बता दें कि यह धमाका शनिवार को हुआ है। दूसरी ओर यह भी बात सामने आ रही है कि धमाके जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री के एक दिन बाद हुए हैं। हालांकि, ब्लास्ट वाली जगह यात्रा से 58 km की दूरी पर है। हालांकि इस धमाके के बाद सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
विसफोट के बाद इलाके में घेराबंदी
धमाके में घायल हुए 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। साथ ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वही जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, जम्मू में दो बम विस्फोट हुए, जिसमें 6 लोग घायल हो गए है। सुरनकोट के पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम ने कहा कि यह घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे लसाना गांव में हुई और उनका परिवार इस हमले में बाल-बाल बचा। बताया जा रहा है कि नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ जबकि दूसरा धमाका 15 से 20 मिनट बाद हुआ है।