[Team Insider]: कोरोना संक्रमण (corona infection) की वजह से आधा दर्जन राज्यों में मिनी लॉकडाउन (mini lockdown) लगा दिया गया है। हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली के बाद तेलंगाना में भी स्कूल-कॉलेज 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। आठ जनवरी से सभी स्कूल-कॉलेज बंद होंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) ने कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके बाद अधिकारियों को आदेश दिया कि अस्पतालों में बेडों, ऑक्सीजन और जांच किट की जरूरत के हिसाब से खरीदारी करें।
मास्क पहनने की अपील
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) ने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील की। कहा कि बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें और भीड़ से जितना संभव हो बचे। उन्होंने कहा कि घबराने की नहीं, सतर्कता बरतना की जरूरत है। खुद भी मास्क पहनें और अपने घर वालों को भी पहनने के लिए कहे।
मुंबई में 24 घंटे में 8082 नए मरीज
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8082 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 40 ओमिक्रॉन (Omicron) के संक्रमित हैं। फिलहाल यहां 11 कंटेनमेंट जोन हैं। 318 बिल्डिंग सील की जा चुकी है। पश्चिम बंगाल में 6078 नए मरीज मिले हैं। इसी तरह केरल में 2560, गुजरात में 1259, हरियाणा में 793, छत्तीसगढ़ में 698, उत्तर प्रदेश में 572 और बिहार में 344 नए मरीज मिले हैं।