26 जनवरी यानि की गणतंत्र दिवस आने में ज्यादा समय नहीं बचा है। बता दें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजधानी के एतिहासिक मोराबादी मैदान में झंडोत्तोलन की तैय्यारी जोरो पर है। मालूम हो की राज्यपाल के हाथों प्रशसनिक अधिकारीयों की मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया जायेगा जिसके बाद राष्ट्र्यगान कर तिरंगे को सलामी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: पंचायत प्रतिनिधियों ने दी चेतावनी, निकाले हल नहीं तो करेंगे उग्र आन्दोलन
आला अधिकारियों द्वारा तैयारियों को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
वहीं उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। इस दौरान आला अधिकारियों द्वारा समारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। मौके पर एसएसपी ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीसी ने भी अधिकारियों से बात की ओर पूरी जानकारी ली ,आम जनों के आने जाने से लेकर वीवीआईपी मुवमेंट पर विषेश ध्यान दिया गया।