जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन होगा। इसके लिए पहले एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी। इसमें वर्तमान में 5वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरना पूरी तरह नि:शुल्क है। इसमें वर्तमान सत्र में सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत स्टूडेंट्स नामांकन ले सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। छात्र की जन्म तिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 तक होना अनिवार्य है।
एंट्रेंस परीक्षा अनिवार्य
नामांकन के लिए आवेदन के बाद प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है। यह परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को निर्धारित है। परीक्षा में चयनित छात्रों का ही नामांकन होगा। नवोदय विद्यालय में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। इच्छुक छात्र व अभिभावक www.navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसी पर जाकर आप प्रमाण पत्र भी डाऊनलोड कर सकते हैं।