आज यानी रविवार को राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में बीएसएससी के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आम सभा में शामिल हुए। जिसमें छात्र नेता सौरव कुमार सिंह ने बताया कि बीएसएससी की एक पाली की परीक्षा तो रद्द हो गई परंतु अभी भी दो अतिरिक्त पाली की परीक्षा रद्द नहीं हुई है। इसके लिए लगातार आंदोलन किया जा रहा है। विगत महीने 4 दिसंबर को छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद आयोग और प्रशासन अभी तक किसी अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंची है कि बीएसएससी के परीक्षा रद्द की जाए या नहीं। उन्होंने बताया कि इसी के सिलसिले में आज शाखा मैदान राजेंद्र नगर में आमसभा आयोजित हुई की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 23 जनवरी 2023 को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय जाकर उसे ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद भी यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो 30 जनवरी 2023 से अभ्यर्थी धरना पर जाएंगे।
बता दें कि आज हुई इस आम सभा में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस आमसभा में संगम कुमार राज, अनूप कुमार त्रिपाठी, विकास कुमार, सुमन यादव, नीरज कुमार, डोली कुमारी, सास्वत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, स्मृति कुमारी आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी। इसी सिलसिले में एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कमेटी का ही निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
बढ़ी बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, बिहार में दर्ज हुआ एक और मामला