[Team Insider]: कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर मंगलवार की सुबह सभी उड़ानें प्रभावित हो गईं हैं। फ्लाइट्स देर से उड़ेंगी। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी काफी कम है। कोहरा कम होने के बाद फ्लाइट का परिचालन होगा शुरू। यात्री सुबह से यहां बैठे हैं।
15 जनवरी तक 44 फ्लाइट ही उड़ेंगी
पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने 15 जनवरी तक 44 फ्लाइट ही उड़ाने का ऐलान किया है। शीतकालीन सत्र में यह संख्या रहेगी। ऐसे 48 फ्लाइट यहां से उड़ान भरती है। कल से स्पाइसजेट कोलकाता-पटना रूट पर एक नई फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है। अब स्पाइस जेट की कुल फ्लाइट 11 हो जाएगी। इंडिगो की 19 और गो एयरलाइंस की 9 फ्लाइट उड़ेगी। एयर इंडिया की पांच ही फ्लाइट परिचालित होगी।