आज यानी सोमवार को बीएसएससी कार्यालय जाकर छात्र नेता सौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्य अभ्यर्थियों ने बीएसएससी आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से छात्र नेता सौरभ ने आयोग को सूचित किया कि जिस तरह से एक शिफ्ट की परीक्षा रद्द की गई है। उसी प्रकार से सारे शिफ़्ट की परीक्षा रद्द की जाए। क्योंकि सारे परीक्षाओं के प्रश्नपत्र वायरल थे।
सौरभ कुमार ने बातया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में नौ लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परंतु प्रश्न पत्र परीक्षा के दौरान ही वायरल थे इस कारण से लगातार छात्र सड़क पर आंदोलनरत है। अगर 7 दिनों के अंदर छात्रों की मांग नहीं मानी जाती है तो 30 जनवरी 2023 को बीएसएससी ऑफिस का घेराव किया जाएगा। जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं व्यक्ति शामिल रहेंगे। आज ज्ञापन सौंपने वाले अभ्यर्थियों में सुजीत कुमार, संगम राज, अनूप कुमार त्रिपाठी, नीरज कुमार, विकास कुमार, सुमन यादव, स्मृति कुमारी, मोहम्मद साजिद आदि मौजूद रहे।