पिछले महीने DIG से IG बने IPS अधिकारी मनु महाराज और SSP से DIG में प्रमोशन पाने वाले मानवजीत सिंह ढ़िल्लो समेत बिहार के 113 IPS अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण सरकार ने DGP को पत्र लिखा है। अखिल भारतीय स्तर पर यह नियम है कि सभी IPS अधिकारियों को हर साल 31 जनवरी तक अपनी चल-अचल सम्पत्ति का पूरा ब्योरा देना है। लेकिन बिहार के 113 आईपीएस अधिकारियों ने अभी तक अपनी संपत्ति का विवरण नहीं दिया है। आशंका है कि कई अधिकारी इसमें देरी कर देते हैं। जिन लोगों ने अभी तक अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है, उनमें पटना के एसएसपी आईपीएस ढिल्लो भी शामिल हैं।
ऑनलाइन जमा किया जाता है ब्योरा
बिहार सरकार के गृह विभाग के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार राय की ओर से DGP आरएस भट्टी को पत्र लिखकर बताया है कि 113 IPS अधिकारियों ने ऑनलाइन ब्योरा नहीं दिया है। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि जो पदाधिकारी अपनी संपत्ति का विवरण देंगे, उन्हें ही विजिलेंस क्लीयरेंस मिलेगा। संपत्ति का विवरण नहीं देने वाले अधिकारियों एसीआर भी लंबित रखा जाएगा। ऐसे में DGP से आग्रह किया गया है कि वे सभी पदाधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा 31 जनवरी से पहले दे देने का निर्देश जारी करें।
इन अधिकारियों का अभी तक नहीं मिला ब्योरा
मनु महाराज, शोभा अहोतकर, नैयर हसनैन खान, मानवजीत सिंह ढिल्लो, भानु प्रताप सिंह, किरण कुमार गोरख जाधव, ललित मोहन शर्मा, मनीष कुमार, मो. कासिम, सोनाक्षी सिंह, अरविंद कुमार प्रधान, मनमोहन सिंह, आर. मलारविजी, रविंद्र शंकरण, अनिल किशोर यादव, सुधांशु कुमार, अजिताभ कुमार, रत्न संजय, सुनील कुमार, विनय कुमार, एम. सुनील कुमांर नायक, निशांत तिवारी, अनुसूईया रणसिंह साहू, पंकज कुमार राज, सिद्धार्थ मोहन जैन, मो. शफीकुल हक, प्रणव कुमार प्रवीण, विवेक कुमार, किम, मनोज कुमार, हरप्रीत कौर, पुष्कर आऩंद, नीलेश कुमार