सरायकेला पुलिस ने संजय सरकार को एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हालांकि कांड का प्राथमिकी अभियुक्त कादिर खान भागने में सफल रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को दिन के करीब 1:00 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि प्राथमिकी अभियुक्त कादिर मोमिन एवं उसके सहयोगी किसी घटना को अंजाम देने की नियत से सरायकेला आने वाले हैं। जिसके बाद दोनों अभियुक्त मोटरसायकल पर सवार दिखें पुलिस सशस्त्र बल के सहयोग से रोकने का प्रयास किया गया, मगर दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, इसी क्रम में मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति गिर गया जबकि मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति भागने में सफल रहा।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड, चार गिरफ्तार
पहले भी चुकें अपराधिक घटनाओं को अंजाम
वहीं बैठे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजय सरकार बताया जो आदित्यपुर के मांझी टोला बैंक कॉलोनी के पास का रहने वाला है। वही भागे हुए व्यक्ति के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि उसका नाम कादिर मोमिन है, जो बीते 22 जून 2022 को चाडरी मोड़ पर अपराध कर्मी कलीम खान पर हुए हमले में शामिल था। गिरफ्त में आए संजय सरकार ने भी उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। साथ ही अन्य अपराध कर्मियों के संबंध में भी जानकारी दी है। एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि अब उस कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश तेज की जाएगी।