बिहार में उर्दू, अरबी, फ़ारसी के विषयों में शिक्षकों कमी देखने को मिल रही है। इसी को नजर में रखते हुए शिखा विभाग ने नया निर्णय लिया है। अब राज्य के सभी जिलों में इन विषयों के शिक्षकों की कमी पूरी होने वाली है। बता दें कि राज्य सरकार इन विषयों के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने की योजना बना रही है। जिसके बाद इन विषयों के लिए बहाली होगी।
Republic Day Parade 2023: कर्तव्य पथ पर भारत ने रचा इतिहास, डेयर डेविल्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राज्य के सभी जिलों में आदेश
राज्य सरकार ने इस निर्णय के साथ सभी जिलों से खाली पदों को लेकर विस्तार से जानकारी देने का आदेश दिया है। जानकारी के बाद जल्द ही राज्य में STET-TET की परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने विशेष टीईटी और एसटीइटी आयोजित करने संबंधी नियमावली के साथ कार्य योजना बनाने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया है।
शिक्षा मंत्री ने मांगी पूरी डिटेल
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सभी जिलों से कुल पदों की संख्या और रिक्त पदों की जानकारी की मांग की है। तकी आकड़ों की जान्सरी पूरी तरह से मिल पाए। बताते चलें कि टीईटी परीक्षा के लिए उर्दू, फारसी और अरबी विषयों के कक्षा एक से पांच तक के पेपर एक तथा कक्षा 6 से 8 तक पेपर दो का आयोजन होगा। वही एसटीईटी के उर्दू, फारसी और अरबी विषय के कक्षा 9 से 10 तक पेपर एक तथा कक्षा 11 से 12 तक पेपर दो आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके आयोजन के बाद समुचित संख्या में इन विषयों के शिक्षकों की बहाली हो पाएगी।