[Team Insider] गुमला जिले के सिसई प्रखंड के पूसो थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। प्रखण्ड सिसई के पुसो थाना क्षेत्र में रात की घटना है।बच्ची के मेला से लौटने के क्रम में पांच लड़को ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित बच्ची आठवीं क्लास की छात्रा है। इस मामले में सोमवार को पूसो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार पूसो थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा अपनी सहेलियों के साथ घाघरा थाना क्षेत्र में लगे मेला और वहीं चल रहे पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट को देखने गई थी। वहां से वह शाम को सहेलियों के साथ लौट रही थी। इसी दौरान गांव पहुंचने से पहले ही कोयल नदी के पास चार-पांच युवक उसे जबरन उठाकर झाड़ी की ओर ले गए और वहां पर सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने इस बारे में किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देकर छात्रा को छोड़ दिया। हालांकि पीड़ित छात्रा ने मां को पूरी वारदात की जानकारी दी।जिसके बाद सोमवार को इस मामले को लेकर पूसो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
आरोपी हुए गिरफ्तार
थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने मंगलवार को इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है।वंही आरोपी विकास उराँव,करमचन्द उराँव,अनिल उराँव,चन्द्रपाल उराँव की उम्र 19-20 साल है।