पलामू के एक सिलाई कारीगर की चतरा में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुराने जमीनी विवाद में पलामू के सख्स की चतरा में गोली मारकर निर्मम हत्या की गई है। जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के घटमरवा पुल के समीप मरगड़ा-गेंदरा रोड पर अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि मृतक के परिजनों ने गांव के ही लोगों पर सात साल पुराने भूमि विवाद में हत्याकांड को अंजाम देने का गंभीर आरोप लगाया है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के कारणों की पड़ताल में जुट गई है। मृतक को पीठ में एक गोली मारी गई है। घटनास्थल स्थल से पुलिस ने मृतक का पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
पुराने विवाद को लेकर गांव में हुआ था झगड़ा
मृतक की पहचान पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के टूनुदाग गांव निवासी कलाम मियां के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के अनुसार 7 साल पहले पुराने विवाद को लेकर गांव में झगड़ा हुआ था। बाद में शादी को लेकर भी गांव में मारपीट हुई थी। इसी के प्रतिशोध में गांव के लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है। युवक सिलाई कढ़ाई का काम करता था और अपने पल्सर मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी से मिलने कुंदा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पूरे मामले में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी भी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही है।