[Team Insider] बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में एनएसपीएम संगठन के नाम पर रंगदारी वसूलने के लिए बीते 27 अगस्त को फायरिंग की गई थी और कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई थी। इस मामले का बोकारो पुलिस ने मंगलवार को उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
यूपी का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में अपराधियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल,बाइक और मोबाइल बरामद किए गए है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी वकील अंसारी को भी पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी जिले के एसपी चंदन कुमार झा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
एसपी ने मामले की दी जानकारी
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ और गिरिडीह जिले बगोदर थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधिक गिरोह एनएसपीएम( न्यू सदस्य पीपुल मोर्चा) के नाम पर रंगदारी वसूलने का काम करते है। इसी संगठन के द्वारा बोकारो के कुछ अपराधियों के साथ मिलकर जारंगडीह रेलवे साइडिंग से रंगदारी वसूलने के लिए 27 अगस्त को फायरिंग की गई थी और कर्मियों से मारपीट की गई थी। इस दौरान मौके पर पर्चा भी छोड़ा गया था। इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया।जिसके बाद उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी वकील अंसारी को 3 जनवरी को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद किया गया है।
बोकारो के हैं पांच शातिर अपराधी
यूपी से पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी के निशानदेही पर बोकारो के रहने वाले बीरबल सिंह, बंटी सह, संजय सह, अजमत अंसारी और विष्णुगढ़ के रहने वाले दीपक महतो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, घटना में उपयोग किया गया बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है।