[Team Insider]: कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को पटना में जदयू कार्यालय (JDU Office) को बंद कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार जदयू कार्यालय से जुड़े करीब 6 लोगों में कोरोना (Corona) के लक्षणों की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए तत्काल जदयू कार्यालय बंद कर दिया गया है। साथ जदयू कार्यालय से संबंधित सभी कर्मचारियों की कोरोना जाँच कराई जाएगी। बिहार में पिछले तीन चार दिनों में कोरोना के मामलों में अचानक से वृद्धि हुई है। पटना के एक प्रमुख अस्पताल के दर्जनों डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। वहीं सोमवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके परिवार के करीब 18 सदस्य और सहयोगी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
पटना सिटी में लगे कैंप में 10 पॉजिटिव निकलें
कल पटना सिटी (Patna City) के विभिन्न इलाकों में कोरोना जांच शिविर (Corona Test Camp) लगाया गया। इसमें 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। शिविर कंगन घाट, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, बालगुरुद्वारा और बाललीला गुरुद्वारे में लगाया गया था। तख्त श्री हरिमंदिर में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बाल लीला गुरुद्वारा में 14 और कंगन घाट में 13 की रिपोर्ट संक्रमित मिली है।